
औरंगाबाद। एसपी कार्यालय में शनिवार को अपराध समीक्षा एवं शेष बचे चुनावी चरणों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर संभावित बिन्दुओं पर एक बैठक आयोजित की गयी जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, दाउदनगर पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम एवं द्वितीय सहित सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे। वहीं इस दौरान अक्टूबर माह के अपराध गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। एसपी कंतेश कुमार मिश्र ने अपराधियों पर नकेल कसने की हिदायत देते हुये कहा कि अक्टूबर माह में प्रतिवेदित हुए प्रत्येक शीर्ष काण्ड, लंबित वारंट, कुर्की एवं चरित्र सत्यापन का समीक्षा करते हुए। इन सभी मामलों को यथाशीघ्र निष्पादन करें।
वहीं विधि व्यवस्था के सफल संचालन को लेकर यातायात सुलभ, सड़क दुर्घटना, स्कूल, कॉलेजों, बैंकों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस की अनिवार्यता बढ़ाएं। इसके अलावा शराब के सेवन वितरण, परिवहन के खिलाफ माफियाओं की धरपकड़ एवं अवैध बालू खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सख्ती बरते। ताकि समय के साथ अपराधियों पर नकेल कसा जा सके।