
-डीके यादव
गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का आयोजन किया गया। हालांकि यह आयोजन हर माह के 9 तारीख को किया जाता रहा है लेकिन इसबार छठ पर्व को लेकर शनिवार को किया गया जिसमें प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को ब्लड जांच, बीपी मापन, हाइट मापन, वजन मापन सहित एएनएम के द्वारा गर्भवती महिलाओं को चेकअप किया गया और जांच कर आयरन, कैल्शियम सहित जरुरत मंदों को अन्य प्रकार के दवा पारासिटामोल, विटामिन, सिट्रीजीन, मैकॉनाज़ोल , एल्बेंडाजोल का टेबलेट डॉक्टरों के सलाह से वितरण किया गया। इस प्रकार कार्यक्रम के तहत सभी गर्भवती महिला को कोविड-19 जांच कराकर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार वैक्सीनेशन भी कराया गया। जिसमें चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनोज कुमार, डॉ शशी कुमार सभी एएनएम, फैसिलिटेटर, आशा आदि की मौजूदगी रही।