तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
औरंगाबाद। देव प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री सूर्य नारायण इंटर महाविद्यालय में भाजपा के तीन दिवसीय केन्द्रीय प्रशिक्षण विभाग जिला कार्यशाला के प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन सत्र के मुख्य वक्ता राज्यसभा सांसद राकेश कुमार सिन्हा रहें। इस दौरान उनके आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके एवं अंगवस्त्र प्रदान कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा एवं संचालन ज़िला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह ने किया। वहीं इस मौके पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने 2014 के बाद भारत में आए राजनीतिक बदलाव में भाजपा की भूमिका विषय पर विस्तार से बताया। कहा कि कार्यकर्ता का अपना महत्व होता है। एक-एक कार्यकर्ता की बदौलत ही भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है। कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी में कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण जरूरी हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास पर आधारित भारतीय जनता पार्टी के मूल सिद्धांतों, नीतियों, उद्देश्यओ के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहीत में संचालित योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से आम जन तक पहुंचाना है। साथ ही पार्टी मजबूती के लिए रूपरेखा भी तैयार करना हैं। कहा कि एक कार्यकर्ता की निष्ठा व त्याग पार्टी के लिए समर्पित होनी चाहिए। हम सबों को प्रधानमंत्री की निष्ठा एवं संगठन के प्रति वफादारी से सीख लेकर पार्टी की विकास के लिए तत्पर होना चाहिए। कहा कि उनके सादा जीवन एवं उच्च विचार के बदौलत ही आज भाजपा शून्य से शिखर तक पहुंचा है। कहा कि प्रधानमंत्री की तरह यथासंभव हर व्यक्ति को समाज में योगदान देना चाहिए। इन्हीं विचारधारा के संदर्भ में हमने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार के तहत प्राप्त पांच लाख रुपये की राशि को गरीबों में खर्च कर दिया। इनके अलावा उन्होंने प्रशिक्षण देते हुए भाजपा के इतिहास व विकास पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भी सुना। इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, अनिल सिंह, पुरषोत्तम सिंह, प्रधानाचार्य अरविंद सिंह, आरएसएस प्रचारक अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ विश्वकर्मा, सिद्धनाथ मिश्रा, जिला महामंत्री राजकुमार सिंह, जिला मंत्री आलोक सिंह, तीर्थ नारायण वैश्य, अखिलेश मेहता, जितेन्द्र शर्मा, जिला प्रवक्ता उज्जवल सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष उदय सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, समाजसेवी अनिल सिन्हा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह के अलावा कई अन्य मौजूद रहे।