डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) भाकपा माले केंद्रीय कमेटी सदस्य एवं पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने दाउदनगर शहर के दबगर टोली एवं कांदू राम की गड़ही मुहल्ले में जाकर चारों मृतकों के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। वाराणसी में सड़क हादसे में मृतक दबगर टोली निवासी कौशल्या देवी, अंशु एवं कांदु राम की गड़ही निवासी लीलावती व रुपा के शोकाकुल परिजनों से उन्होंने मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया। पूर्व विधायक ने मीडिया कर्मियों से कहा कि चारों मृतकों के आश्रितों को बिहार सरकार सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दे। रोजगार नहीं मिलने के कारण ये दूसरे राज्य में काम करने गये थे। सरकार को इसकी जवाबदेही लेनी चाहिये। कुछ लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। घायलों के इलाज के लिये व्यवस्था होनी चाहिये। घायलों के इलाज के लिये बिहार सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार से बात करनी चाहिये, ताकि, बेहतर से बेहतर तरीके से इलाज हो। इस पर गहराई से विचार हो कि मजदूर बाहर जाने को क्यों मजबूर हैं। यहां पर रोजगार की व्यवस्था सरकार करे। विकास योजनाओं से गरीब परिवारों को सरकार राहत दे। मौके पर भाकपा माले के टाउन सचिव बिरजू चौधरी, पूर्व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार, महफूज आरीफ,कृष्णा प्रसाद आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।