डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। एनएच 139 के दाउदनगर- पटना मुख्य पथ पर शमशेर नगर के पास सड़क दुर्घटना में एक 24 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक नीरज कुमार उर्फ लड्डू दाउदनगर थाना क्षेत्र के मेवा बिगहा गांव का निवासी बताया जाता है। घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जाती है। मृतक एक बैगन आर वाहन पर सवार था। घटना के बाद पांच लाख रुपया मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई घंटों तक सड़क को जाम रखा गया। शनिवार की अहले सुबह सड़क जाम समाप्त हुआ और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में मृतक के पिता शिव बरन यादव द्वारा एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज करायी गयी है, जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि रात्रि करीब 12:30 बजे ग्रामीणों से उन्हें सूचना मिली की एनएच 139 पर रंजीत होटल शमशेर नगर के सामने उनके पुत्र का दुर्घटना हो गया है और उसकी मृत्यु हो गयी है। वे अन्य ग्रामीणों के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि उनका पुत्र वैगनआर गाड़ी के आगे सीट पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है एवं वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। किसी अज्ञात वाहन ने वैगनआर कार में धक्का मार दिया। इधर घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठे हो गये और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। सीओ विजय कुमार,थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा, सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान दल- बल के साथ पहुंचे। पुलिस व मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुये थे और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। बीडीओ योगेंद्र पासवान ने पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार की राशि का चेक भेजवाया, जिसे सीओ विजय कुमार द्वारा मृतक के आश्रितों को प्रदान किया गया।