
मगध हेडलाइंस: विद्युत करंट की चपेट में आने 45 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। मामला औरंगाबाद ज़िले के फेसर थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव की हैं। मृतक की पहचान उस गांव निवासी टप्पू सिंह के रूप में की गई है। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक युवक शौच के लिए बधार की ओर गया हुआ था, इसी क्रम में वह विद्युत की चपेट में आ गया जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों द्वारा परिजनों को हुईं। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को मृत अवस्था में देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। वहीं पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। इस घटना से गांव में मातम छाया हुआ है। बताया जाता है कि युवक मेहनत-मजदूरी कर , किसी तरह अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। घर की आर्थिक स्थित कुछ ठीक नहीं है। उसके दो लड़के और एक लड़की हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। ताकि परिवार को कुछ सहारा हो सके। थानाध्यक्ष सुरज कुमार ने बताया कि विद्युत करंट से एक युवक की मौत हुईं हैं। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।