मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद ( बारुण ) दहेज़ को लेकर एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है। मामला औरंगाबाद ज़िले के बारुण थाना क्षेत्र के नवादा गांव की हैं। मामले में नवविवाहिता के मायका वालों ने जहर खिला कर हत्या का आरोप लगाया है। घटना के बाद से मायका वालों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। विवाहिता की पहचान 20 वर्षीय उस गांव निवासी मुकेश कुमार यादव की पत्नी मीना कुमारी के रूप में की गई है। वैसे मृतका का मायका थाना क्षेत्र के ही तेंदुआ गांव में ही पड़ता है। इधर पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछ-ताछ कर रही है। सोमवार की शाम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे मृतका के पिता हृदयानंद उर्फ तेजू सिंह ने बताया कि 15 फरवरी 2023 को उनकी बेटी की शादी काफ़ी धूमधाम से हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से दहेज़ के लिए बेटी को सुसराल वाले प्रताड़ित करने लगे। मामले में कई बार समझौता हुआ जिसका कोई फायदा नहीं हुआ और आखिरकार दहेज़ की पूर्ति न करने पर बेटी की हत्या कर दी गई। उन्होने बताया कि घटना से पहले बेटी ने फ़ोन पर बातचीत के दौरान अपनी हत्या की साजिश बताई थीं। इसी क्रम में आज सूचना मिली की उसने जहर खा लिया है और उसकी तबीयत ज्यादा खराब है जिसे ससुराल वालों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पर जब अस्पताल पहुंचा तो देखा, उनकी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं इसके उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी।
Related Articles
Check Also
Close
-
मोकामा से नीलम देवी की जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं ने दी बधाईNovember 6, 2022
-
अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की हुई मौत, मामला दर्जSeptember 17, 2023