
औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम के निर्देशानुसार ज़िले में अवैध खनन, शराब एवं गंभीर अपराधों में फरार अपराधकर्मियों के विरुद्ध चलाएं गए विशेष समकालीन अभियान में 78 आरोपियों को पुलीस ने धर दबोचा है जिसमें शराब मामले में कुल 48 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 368 लीटर देसी शराब, तीन चार चक्का – वाहन एवं दो बाइक बरामद किया गया है। इधर अवैध खनन में पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। साथ ही एक चालक को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा गंभीर अपराधों में फरार 10 अभियुक्तों एवं पूर्व के कांडो में वांछित कुल – 19 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक की माने तो अवैध खनन, शराब एवं विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की धर पकड़ को लेकर विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा। ताकि ज़िले में शांति व्यवस्था एवं कानून का राज़ कायम हो।






