
– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) प्रखंड के एकौनु स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर स्मारक प्रबंध समिति द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने की. उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया. दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया गया. नरेंद्र कुमार, रामजीत सिंह, अमरेश कुमार, जितेंद्र कुमार व्यास, सतीश कुमार, रामनरेश सिंह, अनुज लाल मेहता, राम सुदीन सिंह समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि शहीद ए आजम भगत सिंह का सपना आज भी अधूरा है. उनका सपना था कि हमारे देश में समता मूलक समाज बने. मौके पर आशीष कुमार, आलोक कुमार, पवन सिंह, सलाउद्दीन अंसारी, दिनेश सिंह, जयराम साव, सुरेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।