– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) एक किसान को बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी, और मौके से भागने में सफल रहे. मामला दाउदनगर-बारुण रोड स्थित पासवान चौक की हैं. जहां बाइक सावर तीन अपराधियों ने 33 वर्षीय एक किसान की शुक्रवार के अहले सुबह गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान सूर्यनाथ पासवान के रूप में हुई है जो दाउदनगर थाना क्षेत्र के अमृत बिगहा का रहने वाला हैं. जानकारी के अनुसार सूर्यनाथ अहले सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक करते हुए खेत पर जाने के लिए निकले थे. इसी क्रम में उस जगह एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. हालांकि वह बचने के लिए अमृत बिगहा की ओर भागना शुरू कर दिए. लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर गोली मार दिया जिसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस दौरान अपराधियों ने किसान के पेट, सर और उंगली में गोली मार दी. इसके बाद अपराधी बाइक विपरीत दिशा में घुमाकर बारुण रोड ओर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं सब इंस्पेक्टर ललन प्रसाद यादव ने घटना का जायज़ा लिया. इस दौरान पुलिस ने एक खोखा एवं एक पिलेट जब्त किया गया है. हालांकी ख़बर लिखे जाने तक युवक के शव को घटनास्थल पर ही रखा गया है. वहीं आक्रोशितों द्वारा मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया. वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ कुमार ऋषि राज ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने एवं परिजनों का फर्द बयान की प्रतीक्षा की जा रही है।