– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद)। बाबा साहब का संपूर्ण जीवन सामाजिक बराबरी और समानता में बीता। वे दलित, वंचित और शोषित वर्ग की आवाज बने और दलितों को समाज में बराबरी का हक दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया। दलित वर्ग उन्हें अपना मसीहा मानता हैं। उक्त बातें भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती समारोह में कही।
भाजपा कुटुंबा मंडल के द्वारा शुक्रवार को विमला विवाह मंडप अंबा में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार व संचालन सत्येन्द्र आज़ाद ने किया। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब के छायाचित्र पर माला व पुष्प अर्पित किया। कार्यक्रम में कंचन गुप्ता, अमित मालाकार उप मुखिया, रेखा देवी, मुना पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ट अध्यक्ष डॉ. अरुण वर्मा, मृत्युंजय पांडेय, श्रवण गुप्ता, बलराम सिंघानिया, अखिलेश पांडेय, रामप्रवेश सोनी, शम्भू शरण, नरेंद्र तिवारी, दीपक सिंह एवं मोहम्मद बबलू रंगसाज उपस्थित रहे।
ラブドール 私は考えられる最も高い、一般的に薄く、途方もない胸の人形が必要でした