मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नक्सलियों के मनसूबों को नाकाम करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को सफलताएं भी प्राप्त हो रही है जिसमें बीते एक सप्ताह में सात प्रेशर आईईडी बरामद किया गया। इसी क्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं जिला पुलिस की संयुक्त में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर नक्सलियों के मनसूबों को नाकाम किया है। यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबंधा के जंगली व पहाड़ी इलाकों में की गई। इस दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश के विरूद्ध 10, 12 एवं 14 मई को सर्च ऑपरेशन के दौरान तीन शक्तिशाली प्रेशर आईडी बरामद कर, सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया। सदर एसडीपीओ – 2 अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन निरंतर सर्च ऑपरेशन जारी है जिसके मद्देनजर काईवाई के फलस्वरूप तीन प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है। जबकि नक्सली मौके से भागने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि यह तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की गई जिसमें 10 मई को थाना क्षेत्र के लडुईया पहाड़, बंदी, करीबा डोभा के पास से 04 कि० ग्रा० का एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया। वहीं 12 मई को लडुईया पहाड़, शिकारी कुआं, करीबा डोभा के पास से तीन कि० ग्रा० का एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया। इसके अलावा आज लडुईया पहाड़, सिमरिया डाह के पास से तीन कि०ग्रा० का एक प्रेशर आईईडी बरामद किया गया जिन्हें यथा स्थान पर ही सावधानी पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया। उन्होनें बताया कि इसके पहले 9 मई को चार प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया था। इस कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं। वहीं नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी हैं।
Check Also
Close
-
बेदाग समाजवादी नेता के निधन पर वकीलों ने की शोक सभाJanuary 13, 2023
-
बाइक चोरी कर फरार हो रहे तीन चोर रंगेहाथ गिरफ्तारOctober 4, 2023
-
अपराध नियंत्रण को ले गंभीरता बरतें थानेदार : एसपीJanuary 10, 2023