
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद । गांव में पुलिस को देखते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इनमें अधिकतर महिलाएं थी। सभी ने एक साथ ईंट-पत्थर से पुलिसकर्मी पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी तरह पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर गाड़ी में सवार हुए और वहां से भाग निकले। घटना माली थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलडिहा गांव के भोला भुईयां बिगहा की हैं। इस घटना में एक सिपाही दीपक कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की उस गांव निवासी सरोज भुइयां शराब का खरीद-फरोख्त कर रहा है। सूचना सत्यापन के आलोक में पहुंची पुलिस ग्रामीणों से आवश्यक पूछ-ताछ कर रही थी, तभी पहले तो महिलाओं ने खूब गाली गलौज किया और फिर ईट पत्थर फेंकने लगीं, किसी तरह पुलिस वहां से भागी और मामले की पुलिस अधीक्षक को दी , जिसमें ज़िला मुख्यालय से आई अतिरिक्त पुलिस बलों ने यथा स्थिति पर काबू पाया। इधर घटना के बाद पुलिस अब ग्रामीणों पर कार्रवाई करने के लिए जुट गई है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में महिला – पुरुष सहित 18 लोगों के खिलाफ कांड दर्ज़ किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सरोज भईया के अलावा ललन भुइंया , प्रमिला देवी, मालती देवी , बिमली देवी एवं गिरजा देवी सहित अन्य लोग नामजद आरोपित बनाएं गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।