
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। यह मामला ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ मोड़ के समीप की है। जहां एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर यह हादसा हो गई। मृतक की पहचान उस गांव निवासी तुलसी चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र सोनू चौधरी के रूप में की गई है। सोनू किसी तरह मेहनत – मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन इस हादसे के बाद उसका परिवार बेसहारा हो गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम सोनू बाइक से घर लौट रहा था तभी उस मोड़ के समीप उसकी बाइक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिसमें वह सड़क के किनारे गिर पड़ा। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया। जहां के उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई। इसके उपरांत पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल लाया गया। इस दौरान बनुआ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विशाल कुमार ने बताया कि सोनू मजदूरी कर बालूगंज बाजार में कुछ खरीदारी करने गया था। बाइक से वापस गांव लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। उन्होंने सोनू की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले उसके दो अन्य भाईयों की मौत सड़क हादसे में ही हुई है। सोनू के बड़े भाई अर्जुन चौधरी की मौत 14 साल पहले गुजरात में सड़क दुघर्टना में तथा दूसरे भाई संजय चौधरी की मौत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंजुराही मोड़ के समीप बस – ट्रक की चपेट में आने से हो थीं। उन्होंने बताया कि उसके बड़े भाई की मौत के बाद सोनू की शादी परिजनों की सहमति पर उसके भाभी से करवा दी गई थी जिसके पहले से तीन बच्चियां थी। शादी के बाद सोनू के दो बच्चे हुए। बड़े भाई के बच्चियों में 18 वर्षीय पूजा कुमारी, 16 वर्षीय मुटरी कुमारी तथा 14 वर्षीय गुलाब जल शामिल है। वहीं शादी के बाद सोनू के दो बच्चे हुए जिनमे 8 वर्षीय अंशु कुमारी एवं 6 वर्षीय छोटू कुमार शामिल है।मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सोनू ही घर का एकमात्र सहारा था। लेकिन अब उसकी भी मौत हो जाने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।