– सुखेंद्र कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कोबरा नाग के आतंक से ग्रामीण दशहत में थे, सपेरों ने तीन कोबरा को अपने कब्जे में किया और फिर उसे जंगल में छोड़ दिया। इससे ग्रामीणों ने थोड़ा राहत की सांस ली है। मामला औरंगाबाद ज़िले के उपहारा थाना क्षेत्र के दो गांव की हैं, जहां कोबरा ने आतंक मचा रखें थे। दरअसल हाल ही में सर्प दंश से ज़िले भर में दर्जनों लोगों की मौत हुईं हैं। वहीं ताजा मामला उपहारा थाना क्षेत्र के पुनपुन नदी किनारे बसे गांवों में इन दिनों कोबरा का आतंक बढ़ रहा है। बीते दो सप्ताह में कोबरा सांप के डसने से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है जिसमें डहरू बिगहा निवासी लाल बाबू यादव की 34 वर्षीय पत्नी रेखा देवी एवं बेला गांव निवासी मिथलेश कुमार की 32 वर्षीय पत्नी बैजयंती देवी शामिल है। जानकारी के मुताबिक ज़हरीले सर्पों की आतंक से परेशान ग्रामीणों ने जहानाबाद जिले के पकरी गांव से तीन सपेरों को बुलाया और सर्पों की खोजबीन कराई तो तीन कोबरा सर्प पकड़ा गया। इससे थोड़ा ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन ग्रामीणों को इसके अलावा अन्य ज़हरीले सर्प होने की आशंका है।
खास बात है कि जो सांप यहां लोगों को डस रहा है, वह सामान्य सांप नहीं है बल्कि कोबरा नाग है। इस इलाके में जितनी भी घटनाएं सांपों के काटने की सामने आई हैं, उनमें ज्यादातर मामलों में कोबरा नाग या इस नाग के बच्चों ने काटा है।