
– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस :अंबा ( औरंगाबाद ) : बिहार प्रदेश सरपंच-पंच संघ के आह्वाहन पर कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को धरना प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता बैरांव पंचायत के सरपंच व सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की। वहीं मंच का संचालन संडा पंचायत के सरपंच रमेश मालाकार एवं भरौंधा पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव ने किया। धरना को संबोधित करते हुए सरपंच संघ अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर बिहार के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना दिया गया। अपनी मांगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री नितीश कुमार को भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि बहुत दुःख कि बात है कि नितीश कुमार के राज्य में जिनको न्याय करने की जिम्मेवारी दी गई, वही आज सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं। बिहार सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार हमें वेतन, पेंशन, भत्ता, बीमा, स्वास्थ्य और सुरक्षा की व्यवस्था करे। सरकार के द्वारा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
https://youtu.be/qgOMLXDakJY?si=Rm4TvB7uQNN2gZSD
सरपंच संघ के सचिव रमेश मालाकार ने कहा कि सरकार इच्छुक सरपंच को अग्नेयास्त्र की अनुज्ञप्ति दें और जिनको सुरक्षा कि जरुरत है उनको सुरक्षा प्रदान करे। सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष पप्पु ज्वाला सिंह ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो हमलोग 2 अक्टूबर को चम्पारण कि धरती से पुरे बिहार के जिला मुख्यालय होते हुए पटना जाकर इस्तीफा सौंप देंगे। इस सभा को सुही पंचायत के सरपंच अभिमन्यु मेहता, भरौंधा पंचायत के सरपंच रिता देवी, महाराजगंज पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अभिषेक सज्जन, कर्मा बसंतपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अजित गुप्ता ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष पप्पू ज्वाला सिंह, जिला उपाध्यक्ष हृदयानंदन मेहता, मटपा सरपंच शंकर पासवान, पिपरा बगाही सरपंच सतरंजन सिंह, डुमरा सरपंच मोहम्मद अरमान, डुमरी सरपंच देवंती देवी , कुटुम्बा सरपंच गायत्री देवी, महाराजगंज सरपंच चिंता देवी, वर्मा सरपंच प्रतिनिधि नारायण प्रजापति, घेउरा सरपंच प्रतिनिधि विकास पासवान, तेलहारा सरपंच मीणा देवी, परता सरपंच अमित राय समेत प्रखंड के सैंकड़ो पंच, सरपंच और उपसरपंच शामिल हुए।