औरंगाबाद। बारूण प्रखंड स्थित बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने जीओवी से आच्छादित नियमित शिक्षकों का पिछले 3 माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर रोष प्रकट किया है।शिक्षक संघ के वरीय सदस्य रामप्रताप भारती ने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछले 3 माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है जिसके कारण वे कर्ज लेने के लिए विवश हो गए हैं। उनके सामने भुखमरी की समस्या हो गई है। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग किया कि जिओबी से आच्छादित शिक्षक जो एस एस ए/ए. यू आर/ई डी एम कोटी के हैं। उनका वेतन अति शीघ्र उपलब्ध किया जाए नहीं तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर पप्पू कुमार सिंह, अरविंद कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भी सहभागिता निभाई।
Related Articles
Check Also
Close
-
बिहार को 110 वर्ष पूरे होने पर औरवां में मनाया बिहार दिवसMarch 22, 2022
-
नाला निर्माण के दौरान जल-नल योजना का पाइप किया जा रहा है छतिग्रस्तDecember 17, 2021
-
वार्षिक क्विज कांटेस्ट का हुआ आयोजन, छात्रों ने बढ़ चढ़कर कर हिस्साJanuary 30, 2022