
– डी के यादव
कोंच (गया) सामाजिक सेवा की भावना अगर दिल में हो तो कहीं भी यह नेक कार्य किया जा सकता है। ऐसा ही कार्य एक वार्ड सदस्या ने स्कूली छात्रों के बीच वस्त्र वितरण कर किया है। यह कार्य गौहरपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, बलवापर गाँव में वार्ड संख्या 9 के सदस्या रामती देवी ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को विद्यालय के प्रांगण में प्रथम वर्ग से लेकर पंचम वर्ग तक के सभी छात्रों के बीच पोशाक वितरण किया गया जिसकी अध्यक्षता शिव कुमार शर्मा ने और उद्घाटन मुखिया शिव कुमार चौहान तथा गनौरी प्रसाद (शिक्षक) के द्वारा किया गया। मौके पर सतीश कुमार शर्मा, नरेश प्रसाद, बिंदेश्वर प्रसाद सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद, युगेश्वर शर्मा सहित विद्यालय के छात्र – छात्रा मौजूद रहे।