डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर शहर के सोन पुल के निर्माणाधीन एप्रोच रोड के पास नहर रोड में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक 32 वर्षीय अमरीश कुमार राय जख्मी हो गया। जख्मी युवक अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के सम्हरिया गांव का निवासी बताया जाता है जिसका वर्तमान पता डेहरी है। घटना रविवार के दोपहर की है। घटना के बारे में बताया जाता है कि वह बाइक चलाते हुए डेहरी से दाउदनगर की ओर आ रहा था। उसी दौरान सोन के निर्माण एप्रोच रोड के बगल वाले कच्चे रास्ते में हो रहे केबल कार्य के केबल तार की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने पहुंचकर जख्मी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दाउदनगर लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया है।