राजनीति

दलसानिया ने संभाली भाजपा संगठन का कार्य भार, जानें सियासी असर

औरंगाबाद। बिहार भाजपा संगठन की जिम्मेदारी मिलने के बाद भीखूभाई दलसानिया पहली बार पटना पहुंचे। इसी सिलसिले में वे बिहार के भगवान भास्कर की पावन धरती औरंगाबाद जिले के सांसद सुशील कुमार सिंह के आवास सिंह कोठी पहुंचे। वहीं उन्होंने पार्टी नेताओं एवं पार्टी समर्थित पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की और संगठन आधारित चर्चा की। वहीं जीते हुए जन प्रतिनिधियों को बधाई दी। उन्होंने इस आगमन के साथ बिहार भाजपा संगठन की जिम्मेदारी संभाल ली हैं। बता दें कि दलसानिया को पीएम मोदी के भरोसेमंद सहयोगियों के रूप में जाना जाता है। दरअसल भीखूभाई ने पार्टी के महासचिव के रूप में गुजरात में लगभग दो दशक तक सेवा की थी। इस कारण भी पीएम मोदी से उनके प्रगाढ़ संबंध हैं। इस दौरान सांसद एवं जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के द्वारा देव सूर्य मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। वहीं सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के विषय में विस्तार पूर्वक बताया।

कहा कि देव सूर्य मंदिर अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है जिसके इतिहास के बारे में भी उन्होंने चर्चा की। देव मंदिर का महत्व छठ श्रद्धालुओं के लिए काफ़ी अधिक हैं। इस मंदिर में भगवान सूर्य तीनो स्वरूपों में विराजमान है। पूरे देश मे यही एकमात्र सूर्य मंदिर है जिसका मुख्य द्वार पूरब की दिशा में न होकर पश्चिम की दिशा में है। यहां भारत के सभी राज्यों से लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा करने आते है। यह विश्व विख्यात मंदिर है। वहीं संगठन महामंत्री ने कहा कि अगली बार मैं जब बिहार आऊंगा तो जरूर इस मंदिर में जाकर भगवान भास्कर का दर्शन करूंगा। इस कार्यक्रम की सफलता में वरीय नेता सुनील कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, रवि सिंह, आशु अभिनव, सेवनिर्वित शिक्षक सूर्यपत सिंह,सेवनिर्वित प्रोफेसर अजीत सिंह, प्रदीप सिंह, अनुज सिंह, विनय शर्मा, रविन्द्र शर्मा,भरत सिंह, प्रफुल्ल सिंह, आशिका सिंह, सरस्वती सिंह, स्वीटी कुमारी, उषा सिंह, सिंगेश सिंह, मुन्ना सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलराम सिंह, दिलीप सिंह एवं सेवानिर्वित शिक्षक,अधिवक्ता, समाजसेवी एवं सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer