
औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड कार्यालय में शनिवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख गीता सिंह ने पदभार ग्रहण किया। वहीं कार्यालय का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा वरीय नेता एवं विशिष्ठ अतिथि रफीगंज के विधायक मो. नेहालुद्दीन ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर की गई जिसका संचालन सेवानिर्वित प्रो. शिवनारायण ने किया। इस दौरान सुनील सिंह ने नवनिर्वाचित प्रमुख गीता सिंह एवं उनके साथ बोर्ड में जीते हुए पूरे प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी है। कहा कि प्रखंड के सभी मुखियों, पंचायत समिति सदस्यों एवं वार्ड सदस्यों को साथ लेकर विकास की गति तेज करें, ऐसी हमारी कामना है। वहीं राज्य सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन में तत्परता दिखाएं। वहीं प्रमुख ने कहा कि पारदर्शिता के साथ आवंटित फंड का बंटबारा किया जाएगा। ऐसी योजनाएं जिससे अधिक लोगों का हित जुड़ा हुआ हो, उसे पूरा कराने में सभी सहयोग करें। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, पूर्व प्रमुख राजेन्द्र सिंह,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, वरीय जदयू नेता प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, राजद नेता शहजादा शाही, नगर पंचायत प्रतिनिधि जितेन्द्र गुप्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानन्द कुमार, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र चौधरी, मुकेश कुमार सिंह, मुखिया विजय सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया, आशिफ साह, उपप्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, समाजसेवी अजिताभ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, नीलमणि कुमार, भाजपा नेता विनय शर्मा, प्रमोद कुमार, अखिलेश सिंह, मंडल महामंत्री शिवनारायण साव, बब्लू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि बुलबुल सिंह, समाजसेवी विककी सिंह, अधिवक्ता नीरज सिंह उर्फ मिन्टू सिंह, युवा भाजपा नेता सूरज सिंह, प्रकाश शौण्डिक, चन्द्रभूषण कुमार उर्फ राजा बाबु एवं रफीगंज प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य मौजूद रहें।