
औरंगाबाद। सरकार के निर्देशानुसार आयोजित जनता दरबार में फेसर थानाध्यक्ष प्रणव कुमार की अध्यक्षता में भूमी संबंधित दो विवादों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना परिसर में प्रत्येक सप्ताह भूमी विवादों का समाधान किया जाता है। जनता दरबार में आने वाले भूमि विवादों को आपसी सहमति के आधार पर विधिवत सुनवाई कर निष्पादन किया जाता है।
भूमि संबंधित विवादों के पक्ष एवं विपक्ष को नोटिस जारी कर जनता दरबार में बुलाया जाता है। वहीं दोनों पक्षों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया है किसी मामले को लेकर थाना में समाधान के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस मौके पर अन्य पुलिस पदाधिकारी समेत ग्रामीण मौजूद थे।