सांसद के संरक्षण में स्वास्थ्य के दुश्मन उड़ा रहे हैं शराबबंदी की धज्जियां
औरंगाबाद। राजीव प्रताप रूडी के निधि से खरीदे गए हैं एम्बुलेंस से पकड़ी गई शराब के मामले में जन अधिकार पार्टी (लो०) के प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी ने कहा कि आग लगी है तो धुआं उठेगा ही, जिस प्रकार से छपरा से भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने 39 एम्बुलेंस को पूर्व में चोरी कर अपने पार्किंग स्थल में खड़ा किया था और आज उनके ही निधि से खरीदी गई एम्बुलेंस से 288 लीटर शराब पकड़ा जाना इस बात का प्रमाण है कि जिस एम्बुलेंस से मरीज को अस्पताल पहुंचाना था उससे नशेड़ियों और शराबियों की खुराक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
एक तरफ जहां सरकार शराबंदी की ढ़ोल पीट रही है वहीं, सरकार में बैठे लोग शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। श्री समदर्शी ने कहा कि स्वास्थ्य समस्या से छुटकारे के लिए उपलब्ध कराए गए एम्बुलेंस से स्वास्थ्य के सबसे बड़े दुश्मन को ढोने का काम किया जा रहा है। सांसद के खिलाफ ये कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी 8 मई 2021 को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक वीडियो ट्वीट किया था। इसमें एक एम्बुलेंस पर बालू से भरी बोरियां लादी जा रही थीं। उस एम्बुलेंस पर भी बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का नाम लिखा हुआ था जिसमें राजनीतिक दुर्भावना से पीड़ित होकर सरकार और सरकार में बैठे लोगों ने साजिश के तहत फसाने का काम किया जिसके कारण आज वे पिछले चार महीनों से जेल में है।