
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद में प्रस्तावित सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है जिसमें अब 11 फरवरी के बदले 13 फरवरी को निर्धारित किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कृष्णा कुमार ने बताया कि किसी कारण वश सीएम नीतीश कुमार का औरंगाबाद में प्रस्तावित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है जो अब 11 फरवरी के बदले 13 फरवरी को निर्धारित किया गया हैं। ऐसे में सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को लेकर तत्पर हैं।





