मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अपने रिश्तेदार के घर आए युवक ने कोचिंग से साइकिल चोरी कर भागने लगा, जिसे लोगों ने मौके पर धर दबोचा और धुनाई कर दी। इसके पास से एक देसी कट्टा एवं सोने ज़ेवर बरामद किया गया है. मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के मनिका पंचायत के परसावां गांव की हैं. पकड़ा गया आरोपी ओबरा थाना क्षेत्र के भरूब के समीप मोरतारा गांव निवासी पंकज कुमार सिंह हैं. रविवार की देर शाम एक कोचिंग के बाहर खड़े साइकिल को आरोपित लेकर अचानक भागने लगा जिसे लोगों ने धर दबोचा गया. इस दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा एवं ज़ेवर बरामद किया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को आरोपित को सुपुर्द कर दिया गया. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने ने बताया कि साइकिल चोरी के आरोप में पकड़े गए चोर के पास से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, दो चेन, एक कंगन, एक ढोलना एवं कान की बाली बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पूछ-ताछ के क्रम में पता चला कि वह यहां अपने रिश्तेदार के घर आया था और मौके मिलते ही वारदात को अंजाम दिया. हालांकि उसके पास अवैध देसी कट्टा एवं ज़ेवर कहा से आए, पुलिस आवश्यक पूछ-ताछ कर रही हैं।
Check Also
Close
-
लूटकांड के दो शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थेDecember 7, 2023
-
अज्ञात वाहन की टक्कर से रेल्वे टेक्नीशियन की मौतJanuary 17, 2023
-
अज्ञात वाहन से कुचल कर युवक की मौतJuly 10, 2023