
– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) दाउदनगर नासरीगंज सोन पुल के पास सड़क दुर्घटना में 28 वर्षीय युवक पंकज कुमार की मौत के मामले में मृतक के पिता द्वारा अज्ञात वाहन के खिलाफ एक प्राथमिकी दाउदनगर थाना में दर्ज कराई गई है. मृतक के पिता नासरीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार मंगल बाजार निवासी ददन प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि उनका पुत्र दाउदनगर में कुछ काम होने की बात बता कर स्कूटी से निकला. उसके करीब आधा घंटा के बाद मोबाइल पर फोन आया कि उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. किसी अज्ञात वाहन के चालक में तेज गति से वाहन चलाते हुए स्कूटी में धक्का मार दिया, जिससे पंकज की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।