मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा चयनित देश के 500 आकांक्षी विकास खंडों में आयोग की देख-रेख में आज से औरंगबाद के चार प्रखंडों में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का विधिवत रूप से आगाज हुआ। इसका विधिवत शुभारंभ ज़िला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के अतिरिक्त ज़िले के प्रायः अधिकारियों ने शहर के नगर भवन में नीति आयोग के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया। शुक्रवार को संपूर्णता अभियान अंतर्गत सर्वप्रथम सुबह 6.30 बजे प्रभात फेरी का कार्यक्रम ज़िला प्रशासन द्वारा अयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया गया। गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई। साथ ही उन्हें ड्रग किट, कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड व राई बीज के मिनी किट, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि नीति आयोग के द्वारा हमें तीन महीने का टास्क दिया गया है। इसमें छह इंडिकेटर्स है जिसे हासिल करना है। कार्यक्रम के आयोजन का मकसद ज़िले के विकास खंड दूरदराज के पिछड़े हैं, उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना तैयार करते हुए विकास की ओर अग्रसर करना है। इसमें छह इंडिकेटर पर फोकस किया गया है जिसमें विभिन्न विभाग शामिल है। सभी विभागों में सामंजस्य स्थापित कर प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम में इंडिकेटर्स की उपलब्धि बढ़ाये जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग की आकांक्षी योजनाओं के तहत निर्धािरित मानकों के आधार पर पिछड़े जिले और प्रखंडों को विकसित जिले और प्रखंडों के स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत प्रदर्शन करने वाले जिले और प्रखंडों के लिए अगल से राशि भी दी जाती है। इस अभियान का उद्देश्य आकांक्षी योजना के तहत निर्धारित पैरामीटर यथा स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, पेयजल और स्वच्छता, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में परिपूर्णता अर्जित करना है। नीति आयोग की आकांक्षी योजनाओं के तहत निर्धािरित मानकों के आधार पर पिछड़े जिले और प्रखंडों को विकसित जिले और प्रखंडों के स्तर पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में आगामी तीन माह में लक्ष्यों को शत-प्रतिशत अर्जित करने को लेकर शपथ दिलाई गई। प्रदर्शनी का हुआ आयोजन : कार्यक्रम में अलग-अलग विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान जीविका दीदियों द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पादों को लगाया गया। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीपी, डायबिटिज व टीकाकरण आदि रोग के संबंध में प्रदर्शनी में हैल्थ कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाटिका का मंचन कर गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य, पोषण एवं शिशुओं की देखभाल के संबंध में जागरूक किया गया। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम को सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह ने समाप्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से ही आकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है। इस अवसर पर ज़िला परिषद अध्यक्ष प्रमिला देवी, उप विकास आयुक्त अभ्येंद्र मोहन सिंह, ज़िला जन संपर्क पदाधिकारी श्वेता प्रियादर्शी , जिला शिक्षा पदाधिकारी , ज़िला कृषि पदाधिकारी राम ईश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
घर में सोई महिला के गले से चुराई चेन, पुलिस चोर की तलाश में जुटीJanuary 27, 2023
-
संपत्ति विवाद में हत्यारोपी पुत्र दोषी करार, सुनाई जाएंगी सज़ाAugust 11, 2023