मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बस चढ़ते वक्त संदेहास्पद स्थिति में अचानक एक मजदूर की मौत हो गई। यह मामला बस स्टैंड गोह की हैं। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। कुछ क्षण पहले जो व्यक्ति घर जाने के लिए बस पर चढ़ने की तैयारी कर रहा था वह अचानक काल के गाल में समा गया। इस घटना को देख मौके पर हर कोई हतप्रभ था।
जानकारी के मुताबिक मृतक अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र के अकरौंजा के समीप ईंट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता था। मृतक की पहचान झारखंड प्रदेश के एक गांव निवासी प्रकाश उरांव के रूप में की गई है।
वह काफी दिनों से उस ईंट भट्ठा पर काम कर रहा था। रविवार को झारखंड जाने लिए वह अरवल से बस पकड़ कर गोह पहुंचा था। वहां से उसे दूसरे बस के माध्यम से गांव जाना था। लेकिन जैसे ही बस पर चढ़ने की कोशिश की तभी उसके पेट में तेज दर्द उठा और कुछ ही देर में वह काल के गाल में समा गया। इधर घटना की सूचना पर पहुंची गोह पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में मजदूर की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया।