– मिथलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। सड़क हादसे में एक महिला और उसकी चार वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक अन्य मासूम बच्ची की मौत इलाज़ के दौरान हो गई। इस घटना में महिला की देवर गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गया। दरअसल एक हाइवा की टक्कर से ये सभी बाइक सवार हादसे की शिकार हो गए। मामला अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत दोस्ताना पेट्रोल के समीप एनएच – 139 पर की हैं। मृतिका की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के घेउरा गांव निवासी हरेंद्र पासवान की पत्नी सोनम देवी, चार वर्षीय अनुष्का कुमारी एवं छह वर्षीय परी कुमारी तथा घायल देवर कुंदन कुमार के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हाइवा चालक को पकड़ लिया। वहीं घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना से अक्रोशितों ने सड़क जाम कर दिया और मुआवजे तथा दोषी के खिलाफ़ ठोस कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया। मामले में पुलिस अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार ये सभी रक्षाबंधन त्योहर के लिए राखी खरीदने अंबा बाजार गए हुऐ थे। वापास लौटने के दौरान उस जगह हाइवा की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें यह हादसा हो गई। इस घटना से परिजनों में शोक व्याप्त है।