मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक किशोर एवं दो युवक काल के गाल में समा गये। दरअसल उस ट्रैक्टर की टक्कर से एक किशोर की मौक़े पर मौत हो गई। जबकि दो अन्य की, इलाज़ के दौरान मौत हों गई। घटना बुधवार की रात नवीनगर थाना क्षेत्र के जोगाबांध गांव के समीप की है। मृतकों में महुअरी गांव निवासी सुनील चौहान के 16 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार, शंभु चौहान के 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार चौहान और स्व. सुनील चौहान के 20 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार शामिल हैं। घटना से गांव ही नहीं बल्कि इलाके में कोहराम मच गया।मामले में आक्रोशित परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने तेतरिया मोड़ के कई घंटों तक जाम कर दिया। घटना स्थल पर आगजनी कर मुआवजे की मांग की। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ आलोक कुमार एवं नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय के द्वारा आक्रोशितों को काफ़ी समझाने – बुझाने के बाद जाम हटवाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया। जहां आवश्यक कार्रवाई के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। सदर एसडीओ मो. अमानुल्लाह खान ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से एक किशोर की मौक़े पर मौत हो गई जबकि दो युवक की इलाज़ के दौरान मौत हो गई। परिजनों को मुआवजे की आश्वाशन पर समझा बुझाकर शांत करवाया गया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बहुत जल्द चालक पुलिस के शिकंजे में होगा। क्या है घटना, अलग-अलग बातों की चर्चा – घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार महुअरी गांव निवासी चंदन कुमार, आदित्य कुमार एवं अभय चौहान एक ही बाइक से नवीनगर स्टेशन गये हुए थे और वहीं से वे तीनों वापस गांव लौट रहे थे। गांव से चंद कुछ दूरी पर जोगाबांध के समीप गांव का ही एक अन्य व्यक्ति उन्हें रूकने का इशारा किया। तीनों बाइक रोककर उक्त व्यक्ति से बात करने लगे। दो बाइक पर ही थे, जबकि एक पास में ही बात कर रहा था। ठीक उसी वक्त स्टेशन की ओर से ही आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद दिया। घटना इतनी भयावह थी कि उसी जगह पर आदित्य की मौत हो गयी। हालांकि कुछ लोगों ने घटना को देखकर शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीण मौक़े पर पहुंचे और आनन-फानन में चंदन और अभय को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिली कि जमुहार ले जाने के दौरान अभय की मौत हो गयी। जबकि चंदन की मौत वाराणसी जाने के क्रम में चंदौली के समीप हो गयी। इधर घटना से संबंधित यह भी चर्चा है कि तीनों युवक टहलने के लिए निकले थे और तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गये। मामला जो भी हो फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।
Related Articles
Check Also
Close