
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद : एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम किया है। मामले में दो प्रेशर आईडी को डिफ्यूज किया गया है। यह कार्रवाई जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल में की गई। जहां कोबरा 205 बटालियन ने दो प्रेशर आईडी बरामद किया है जिसका वजन 2 से 3 किलोग्राम था। सुरक्षा वालों को क्षति पहुंचने के उद्देश्य से नक्सलियों ने इस प्रेशर आईडी को जमीन के अंदर प्लांट कर रखा था जिसे बम निरोधक दस्ते ने इस मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कोबरा 205 के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को सुरक्षा बलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन छकरबन्धा के जंगली इलाकों में चलाया जा रहा था। इसी क्रम में पचरुखिया के पास जंगल में सुरक्षा बलों को दो प्रेशर आईईडी मिली। इसके बाद सुरक्षा वालों ने इलाके की घेराबंदी कर प्रेशर आईडी को बरामद किया और मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। ऐसे में यदि नक्सलियों की साजिश सफल हो जाती तो सुरक्षा बलों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था। आईडी के डिफ्यूज करने के बाद सुरक्षा बलों ने जंगलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। यह जंगल पहले नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था। हाल के दिनों मे सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के कारण नक्सलियों को यह इलाका छोड़कर भागना पड़ा है।







