क्राइम

अंतरराज्यीय एटीएम चोर गिरोह के दो सरगना धराएं, लूटकांड के कई वारदात को दे चुके हैं अंजाम

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। गैस कटर से एटीएम काटकर लूटकांड के अंतरराज्यीय गिरोह का औरंगाबाद पुलिस ने खुलासा किया हैं। गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक कार, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन, एक ऑक्सीजन सिलेंडर, एक छोटा एलपीजी सिलेंडर, एक गैस कटर एवं पाईप बरामद किया गया है। पकड़े बदमाशों की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली ज़िला अंतर्गत कोतवाली थाना के सुभाष नगर निवासी विवेक कुमार एवं पश्चिम बंगाल के हुगली ज़िला अंतर्गत श्रीरामपुर थाना के श्री कृष्णा नगर निवासी अमरेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। विदित हो कि ज़िले के ओबरा थाना अंतर्गत एनएच -139 पर स्थित एक एसबीआई एटीएम को 1 नवंबर 2023 को गैस कटर से काटकर लूट हुई थी। संदर्भ में कांड दर्ज़ कर अज्ञात बदमाशों की तलाश की जा रही थी जिसमें पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर गठित टीम द्वारा दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि राज के नेतृत्व में ओबरा थाना की पुलिस एवं डीआईओ की टीम द्वारा कांड की तकनीकी विश्लेषण एवं उपयुक्त साक्ष्यों के आधार पर कांड का उद्भेदन किया गया जिसमें गत 15 दिसंबर को अप्राथमिकी अभियुक्त विवेक कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पूछ-ताछ के क्रम में उसने नगर एवं मदनपुर थाना अंतर्गत एटीएम कटिंग के घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा गिरोह के अन्य अपराध कर्मियों के विषय में जरूरी जानकारी पुलिस को दी जिसके आधार पर अमरेन्द्र कुमार सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुऐ दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धिकारी कुमार ऋषि राज ने बताया कि गैस कट्टर से काट कर, एटीएम लूटपाट की वारदात को अंजान देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को पहले जबकि दुसरे सदस्य को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आवश्यक कार्रवाई के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अनुसंधान दल द्वारा सतत् प्रयास किया जा रहा है। इस प्रेस वार्ता में ओबरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer