मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नवीनगर थाना अंतर्गत खरौदा एवं चंद्रगढ गांव के बीच एक युवक की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी जिसमें मृतक के परिजनों ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा कर उचित कार्यवाई की मांग की है। वहीं इस दौरान मृतक की पहचान चंद्रगढ़ निवासी 25 वर्षीय धनंजय यादव के रूप में की गई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उस गांव निवासी धनंजय यादव की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी हैं जिसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं मामले में मृतक के परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।