औरंगाबाद। विधुत विभाग के लाख कोशिश के बाद भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ या पोल पर अवैध रूप से टोका फसा कर धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं। हालांकि इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी सिलसिले में देव थाना में विधुत चोरी का एक मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांण्डे ने बताया कि थाना अंतर्गत चौरसिया नगर निवासी दयानंद चौधरी के द्वारा अवैध रूप से पोल पर टोका फसाकर विधुत चोरी की जा रही थी जिसे विधुत विभाग के अधिकारी द्वारा चोरी को लेकर आरोपी के विरुद्ध 24436 रुपये जुर्माना लगाया गया है। वहीं यदि अभियुक्त के द्वारा निर्धारित समय तक जुर्माने का भुगतान नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएंगी।