क्राइम

दिन में करते थे रेकी, रात में देते थे चोरी को अंजाम, गिरोह का पुलिस ने किया उद्भेदन, एक आरोपित युवक सहित पांच विधी विरुद्ध किशोर गिरफ्तार 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। दिन में मकानों की रेकी और रात की अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार विधि विरुद्ध किशोर को पुलिस ने निरुद्ध किया है। साथ ही मोबइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया हैं। इस दौरान विधि विरुद्ध किशोर के पास से चोरी की एक इन्वर्टर, पांच मोबइल फोन, 12000 नगद एवं एक सोने की अंगूठी बरामद किया गया है। यह कार्रवाई नगर थाना की पुलिस द्वारा की गई। इस दौरान पकड़े गए चार विधि विरुद्ध किशोर के अलावा थाना क्षेत्र के टिकरी रोड अंतर्गत मिनी बिगहा निवासी सुनील राय के पुत्र 19 वर्षीय पंकज कुमार हैं। जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मो. अमानुल्लाह खां ने बताया कि रात के अंधेरे में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह का उद्भेदन किया गया है जिसमें चार विधी विरुद्ध किशोर को निरूद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर एवं 20 नवंबर 2023 को चोरी की घटना घटित हुईं थीं जिसमें मामले की उद्भेदन को लेकर पुलिस अधिक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देश पर उनके नेतृत्व में थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी सहित अन्य पुलिस बलों के द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान विधी विरुद्ध किशोरों के पास से चोरी की एक इन्वर्टर, पांच मोबइल फोन, 12000 नगद एवं एक सोने की अंगूठी बरामद किया गया है। इसके आलावा मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के मिनी बिगहा के साहदुर आलम के घर से दो मोबाईल चोरी कर ली गई थी जिसमें आरोपित पंकज कुमार को गिरफ्तार किया गया हैं। इसके बाद मामले में जहां विधि विरुद्ध किशोरों को आवश्यक कार्रवाई के उपरांत बाल सुधार गृह भेज दिया गया। वहीं आरोपित युवक को जेल भेज दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer