
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। तृतीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला गया ज़िले के गुरारू एवं बिसुनपुरा के बीच खेला गया। यह अयोजन सदर प्रखंड के कृष्ण युवा क्लब आलमपुर के तत्वधान में अयोजित किया गया। इस दौरान गुरारू की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 3-0 से जीत दर्ज किया। इसके साथ ही गुरारु ने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित किया। मौक़े पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों का फेसर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। जानकारी देते हुए टूर्नामेंट के अध्यक्ष पवन यादव ने बताया कि आज खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए गुरारू की टीम ने इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के लिए जगह सुनिश्चित किया है जिसमें अब गुरारू का मुक़ाबला देव प्रखंड के आंदपुरा से होगा। मौक़े पर संजय बाबा, सरोज यादव, सुशील कुमार, राकेश कुमार, रंजीत, रूपेश, किशोर कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।