डी.के यादव
कोंच (गया) सरकार के द्वारा सड़क का निर्माण न होने से लोगों का भरोसा सरकार से उठता जा रहा है। ऐसे में लोगों ने खुद से सड़क के मरम्मती में लग गए। जानकारी देते हुए अविनाश कुमार ने बताया कि जो कार्य सरकार को करनी चाहिए वह कार्य अब आम जनता को करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि बैकठपुर से बरई जाने वाली सड़क लगभग एक किलोमीटर है जो अभी तक नहीं बन पाया है जिससे बैकठपुर के ग्रामीणों को गुरारू तथा बरई के ग्रामीणों को कोंच जाने में काफी दिक्कत होता है। वहीं, बैकठपुर के पिंटू कुमार ने बताया कि बरसात के कारण यह रास्ता से आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। इसलिए बैकठपुर के विक्की कुमार, बवन कुमार, मुरारी पासवान, विकास, अमिताभ आदि ने आपसी सहयोग से मिलकर शनिवार को सड़क मरम्मत करवाया है।जिससे आने-जाने में लोगों की सुविधा हो। वहीं इस कार्य से लोगों ने सरकार के प्रति आक्रोश जताया है और मरम्मत करने वाले लोगों के प्रति आभार जताया है।