– डी के यादव
कोंच। (गया) कोंच प्रखंड के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समेत उप मुखिया और उप सरपंच पद के लिए कोई आरक्षण नहीं है। किसी भी कोटि के लिए निर्वाचित महिला या पुरुष वार्ड सदस्य, उप मुखिया पद के लिए और पंच, उप सरपंच पद की उम्मीदवारी कर सकते हैं। जानकारी देते हुए बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि 25 दिसम्बर को असलेमपुर व गरारी पंचायत, 26 दिसम्बर को गौहरपुर व खजूरी पंचायत, 27 दिसम्बर को परसावां व उतरेंन पंचायत, 28 दिसंबर को काबर , आँती व चबुरा पंचायत, 29 दिसम्बर को कुरमावां , कोंच व श्रीगांव पंचायत, 30 दिसम्बर को तिनेरी, अदई व मंझियावां पंचायत, 31 दिसंबर को केर , कोराप व सिमरा पंचायत के निर्वाचित मुखिया , सरपंच , वार्ड सदस्य के शपथ ग्रहण के बाद उप मुखिया तथा उप सरपंच का चुनाव होगा। इसके लिए साढ़े 10 से ढाई बजे तक का समय निर्धारित है। यह आयोजन प्रखंड कार्यालय के किसान भवन कक्ष में होगा। प्रत्येक पंचायत के लिए एक घंटे 20 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। इस अवधि में ही शपथ दिलाकर चुनाव करा लिया जाएगा। प्रतिनिधियों का अपने जीत के प्रमाण पत्र के साथ अलग से पहचान पत्र लाना होगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें अंदर आने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान सबसे पहले स्वहस्ताक्षर युक्त शपथ पत्र देंगे। उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद उप मुखिया व उप सरपंच चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इन पदों के नामांकन के लिए प्रस्तावक व समर्थक की भी जरूरी होगी। नामांकन के बाद उसी समय उसी समय स्कूटनी और नाम वापसी भी होगी। इन पदों के लिए 1 से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में वोटिंग कराई जाएगी।