डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) मेसो द्वारा संचालित महर्षि दयानंद सरस्वती पुस्तकालय में एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राहुल कुमार ने की। पुस्तकालय के 32 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। 19 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी। कहा गया कि यह प्रतियोगिता अमरनाथ मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित की जायेगी। सहयोगी के रुप में कार्यक्रम अधिकारी नागेंद्र कुमार के देख-रेख में यह प्रतियोगिता परीक्षा होगी। मौके पर अमरजीत कुमार, शुभम चौरसिया, राहुल कुमार, आशीष कुमार, रवि कुमार, गोस्वामी राघवेंद्र नाथ, नागेंद्र कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, रंजीत कुमार, सौरभ कुमार ,छोटू कुमार आदि मौजूद रहे।