
औरंगाबाद। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जिला परिषद प्रत्याशी सहित तीन पर अंबा थाना में आचार संहिता उल्लंघन का केस किया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन को लेकर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 25 के उम्मीदवार हरेंद्र कुमार, वर्मा पंचायत मुख्य प्रत्याशी ललिता देवी, तेल्हारा पंचायत मुखिया प्रत्याशी रीता देवी एवं तेल्हारा पंचायत सरपंच प्रत्याशी मंजू सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। ये सभी बिना अनुमति अपने-अपने वाहन पर बैनर पोस्टर के साथ भ्रमण करते पाये गये। कहा कि इस दौरान लगातार जांच कार्य चल रहा है। आचार संहिता उल्लंघन मामले में आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।