रामविनय सिंह
गोह (औरंगाबाद) गोह थाना मुख्यालय के रफीगंज रोड में बिलारू नदी के पास घात लगाए अपराधी ने एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या क्यो की गई इसकी जानकारी अब तक नही मिल पाई है। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली आनन फानन में पीएचसी गोह ले गए जहां के चिकिस्को ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। फिलहाल गोह पुलिस ने घटना की छानबीन में जुटी हुई है। बताया जाता है कि रफीगंज रोड में स्थित चौठी बिगहा गांव निवासी मोहम्मद रफीक खां के 35 वर्षिय पुत्र मोहम्मद जुबैर खां (जो मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलनी गोह में शिक्षक के पद पर पद स्थापित थे)।वे गोह थाना के बगल में प्रिंस टेलर्स की दुकान से कार्य कर शनिवार की शाम लगभग 7 बजे अपने घर चौठी बिगहा जा रहे थे। जैसे ही बिलारू नदी के पास से चौठी बिगहा जाने को लेकर मुड़ा की पहले से घात लगाए अपराधी ने गर्दन में सटाकर गोली मार दी जिससे मौके पर ही जुबैर खां की मौत हो गई, और अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधी फरार हो गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने उनके परिजन को दी। परिजन ने उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष समीम अहमद ने बताया कि अपराधी के द्वारा शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अनुसंधान जारी हैै।