
औरंगाबाद। आपराधिक गतिविधियों के साथ-साथ शराब की तस्करी करने वालों एवं शराब बेचने वालों के बारे में सही और सटीक जानकारी के लिए माली थाना परिसर में थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में चौकीदारों का परेड कराया गया। वहीं इस मौके पर थानाध्यक्ष ने कहा कि चौकीदार पुलिस के प्राथमिक सूचना तंत्र होते हैं। इसलिए सभी चौकीदारों को अपने-अपने गांव में शराबबंदी को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए। किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में शराब निर्माण, परिवहन, बिक्री व सेवन की सूचना देने को कहा है। इस बारे में सही और सटीक जानकारी पुलिस पदाधिकारी को मिलनी चाहिए।थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि पुलिस महकमे की चौकीदार वो सबसे छोटी इकाई होती है जिससे प्राप्त सूचनाओं के आधार पर विधि व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को मदद मिलती है। इस दौरान उन्होंने पुलिस मैनुअल में चौकीदार की भूमिका और उसके कर्तव्यों की जानकारी देते कहा कि सभी को दिए गए कार्यों का सही ढंग से निष्पादन करना आवश्यक होगा। कहा कि जिन चौकदारों के गांव में शराब की बिक्री होते पाई जाएगी उसकी सही समय पर सूचना नहीं देने वाले संबंधित चौकीदारों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।