– डी.के यादव
कोंच (गया) ग्राम पंचायत तिनेरी के ग्राम तिनेरी में रविवार को मुखिया का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर वहां के ग्रामीणों ने बहुत उत्साह और उमंग के साथ नवनिर्वाचित निवर्तमान युवा मुखिया प्रतिनिधि मो. इंतेशाब को स्वागत किया गया। लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि मो. इंतेशाब ने कहा कि जनता ने जो दुलार प्यार मेरे कार्यों को देखकर दिया है। उसके लिए जनता का सदैव आभारी हूँ। मैं शपथ ग्रहण के बाद शीघ्र ही पंचायत के प्रत्येक गांव में समस्या का समाधान जनता के बीच करूंगा और पंचायत को एक सुंदर मार्ग पर ले जाते हुए विकास का कार्य करूँगा। मौके पर रंजन, गौतम कुमार, उदय यादव, सुधीर यादव, राहुल कुमार सहित कई ग्रामीणों ने मिलकर फूलमाला पहनाया और अभिनंदन करते हुए सम्मानित किया।