औरंगाबाद। बिहार आम निर्वाचन 2021 में कुटुंबा प्रखंड के परता पंचायत से समाजसेवी व जाप युवा नेता शंकर कुमार यादव समिति पद के उम्मीदवार है जिसकों लेकर वे लगातार अपने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर मतदाताओं से सेवा का अवसर मांग रहे है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि आपकी तमाम समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान करूंगा। चुनाव जीतने के बाद हम उन तमाम वादों को पूरा करेंगे, जो जनहित में जरुरी है। इसी सिलसिले में प्रत्याशी ने कहा कि इस चुनाव में जनता का हमें अपेक्षित सहयोग एवं आश्वासन प्राप्त हो रहा है। जनता जिस उम्मीद व विश्वास के साथ हमें अवसर प्रदान करेंगी। मैं उसके अनुरूप सदैव खरा उतरने का प्रयास करूंगा। वहीं उनके मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा। समाज सेवा की संकल्प एवं विकास की रफ्तार कभी कम नहीं होने दूंगा। मैं वादा नहीं विकास करूंगा। जनसेवा के प्रति समर्पित रहूंगा। कहा कि जनहित के संकल्पों के साथ मिली जिम्मेदारीयों को निर्वहन करूंगा। चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास की रूपरेखा जनता तय करेंगी। इस लोकतंत्र में जनता मालिक होती हैं और प्रतिनिधि सेवक होता हैं। उसे सदैव अनुपालन करूंगा।
Related Articles
Check Also
Close
-
व्यापार मंडल चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्नOctober 17, 2022
-
पीड़ित परिवार से मिलकर दी सांत्वनाMarch 21, 2022
-
नाइट गार्ड हत्याकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार, भेजा गया जेलApril 26, 2022