
औरंगाबाद। बिहार पंचायत के पहले चरण के आए चुनावी परिणाम में सदर के पोईवां पंचायत से समिति उम्मीदवार भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने जीत का श्रेय जनता को देते हुए कहा है कि यह हमारी व्यक्तिगत जीत नहीं है, बल्कि जनता की जीत है जिन्होंने वर्ग समुदाय एवं जात पात से उपर उठकर कर हमें वोट किया। मैं उन तमाम जनता जनार्दन की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने अपना बहुमूल्य वोट देकर मुझे अपना सेवक चुना है। उनके इस सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूं और वादा करती हूं की जन कल्याण हेतु सरकार की जो भी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हें धरातल पर उतारने का काम करूंगी। जनता को शिक्षा, स्वास्थ एवं रोजगार मिले। इसके लिए प्रयासरत रहूंगी। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा आईटी सेल प्रमुख गुड़िया सिंह ने अनिता सिंह को पुष्पगुच्छ भेट कर बधाई दी है और उनके सफल सुखद एवं स्वच्छ राजनिति की कामना की है।
One Comment