औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के पहले चरण के आए नतीजों में नव निर्वाचित जिला पार्षद अनिल यादव ने 1694 मतों के अंतर से क्षेत्र संख्या 18 से चुनाव में जीत हासिल किया है। इस जीत के साथ वे दूसरी बार जिला पार्षद बने। वैसे नव निर्वाचित जिला पार्षद अनिल यादव किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आए लेकीन समाज सेवा की भावना से जनता के बिच हमेशा जुड़े रहे। पिछले 20 वर्षो से जनता का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है। नव निर्वाचित ज़िला पार्षद ने कहा कि विकास किया है, विकास करेंगे और जनसेवा में जीवन न्योछावर करेंगेे। मेरा लक्ष्य शिक्षित, स्वास्थ और सशक्त समाज का निर्माण करना है जिसके लिए हम हमेशा से प्रयासरत रहे हैं।
उन्होंने जनता व समर्थकों को प्यार, आशीर्वाद एवं सहयोग के लिए धन्यावाद दिया है। कहा कि राजनीतिक जीवन के शुरुआत से हमने विकास कार्यों को ही प्राथमिकता दी है और आगे भी देंगे। विकास की रफ्तार एवं समाज सेवा की भावना को कभी कम नहीं होने देंगे। जीत की बधाई देने पहुंचे सैकड़ों समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राजद प्रवक्ता रमेश यादव ने कहा कि अनिल यादव अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत से ही समाज सेवा एवं जनता के सुख-दुख के केंद्र बिंदु रहे हैं। समाजवादी विचारधारा के नेताओं की छत्रछाया में राजनीति का ककहरा सीखने वाले अनिल यादव ने आज साबित कर दिखाया है की अगर सच्ची लगन और समर्पण से संघर्ष किया जाए तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। यह क्षेत्र संख्या पहले चरण के चुनाव में सुर्खियों में बना हुआ था। किसके माथे चढ़ेगी ताज, कहना मुश्किल हो रहा था। लेकिन अब फिलहाल सब कुछ साफ़ हो चुका है। कुल 12492 मतों के साथ उन्होंने बाजी मार ली है। इस दौरान बधाई देने वालों में राजद जिला प्रवक्ता रमेश यादव, जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू, जाप प्रदेश महासचिव संदीप सिंह समदर्शी, राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उज्जवल, जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय यादव, ज़िला पार्षद शशि भूषण शर्मा, मुखिया संजय यादव एवं शंभू यादव उपस्थित थे।