
मगध हेडलाइंस: ज़िला मुख्यालय (औरंगाबाद)। मंगलवार को अलीनगर कबाड़ी दुकान में हुए विस्फोट मामले की जांच बुधवार को शुरू हो गई है। इस मामले की जांच हेतु पटना से एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड एवं फोरेंसिंक साइंस लेबोरेट्री की टीम आई हुई हैं जो घटनास्थल की जांच में जुट गई है। बता दें की नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने विस्फोट स्थल की जांच काफी सूक्ष्मता से कर रही है। टीम के सदस्यों ने पूरे घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर बारीकी से मुआयना कर रही है। फिलहाल घटनास्थल पर मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है ताकि जांच में कोई व्यवधान उतपन्न न हो सके। बता दे की कबाड़खाने में ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई है। मृतक की पहचान अलीनगर निवासी धनजीत पांडेय और कबाड़ दुकान के संचालक मो. तौकीर के रूप में कई गई है। इसके बाद पिड़ीत परिजनों ने घटना के जांच की मांग की थी।