
– मिथिलेश कुमार –
औरंगाबाद। नेशनल हाईवे 139 के चौड़ीकरण की मांग को लेकर सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को अंबा में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उक्त मार्ग पर चार घंटे तक यातायात ठप्प रहा और सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि एनएच 139 पर होने वाली दुर्घटना और मौत के आंकड़े भयावह है। इन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण उक्त सड़क पर मानक क्षमता से अधिक गाड़ियों का परिचालन होना है। सड़क को फोरलेन में तब्दील कर दुर्घटना के आंकड़ों को कम किया जा सकता है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के लगातार मांग के बावजूद फोरलेन प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, जिसे जनता में काफी आक्रोश है। ट्रस्ट ने फोरलेन की मांग पूरी न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।