राजनीति

भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप काम करें 20 सूत्री कमेटी – सुशील सिंह 

– मिथिलेश कुमार –

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। पार्टी ने बीस सूत्री कमेटी में जगह देकर सभी सक्रिय व तटस्थ कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। यह पद सम्मान के साथ बड़ी जिम्मेवारी है। इस जिम्मेवारी का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना आप लोगों का धर्म है। आपको पार्टी और समाज में अपनी पहचान स्थापित करने का एक अवसर मिला है। आप इस मौके का कितना फायदा उठाते हैं यह आप पर निर्भर करता है। ये बातें पूर्व सांसद सुशील सिंह ने शनिवार को कुटुंबा प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीस सूत्री कार्यालय के उद्घाटन के दौरान कही। इस मौके पर सुशील सिंह ने एनडीए घटक दलों के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंशा के अनुरूप जनहित में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार की जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उनमें अधिकारियों की कमी के कारण कोई विकास की गतिविधि लंबित हो या किसी कारणवश लाभुक को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हो वैसी परिस्थिति में सही तरीके और ठोस प्रमाण के साथ पदाधिकारीयों के समक्ष मामले को रखना है। अगर पदाधिकारी मामले पर संज्ञान नहीं लेते हैं तो जिला बीस सूत्री कमेटी से शिकायत करें ताकि सरकार की भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति का अक्षरशः पालन हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पीएम आवास योजना का लाभ सही लाभुकों तक पहुंचाने की बात कही।

पदाधिकारियों के अनुपस्थिति पर जताया रोष – 

इस अवसर पर प्रखंड मुख्यालय के किसी भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं होने पर पूर्व सांसद ने रोष प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कुछ पदाधिकारी बैठक में आना मुनासिब नहीं समझते, उन्हें लगता है कि कमेटी का कोई महत्व नहीं है। ऐसे सोच रखने वाले अधिकारी अपनी सोच बदल लें। कमेटी की अनदेखी गलत है। सरकार या पार्टी का कार्यकर्ता या नहीं चाहता कि कोई अनावश्यक रूप से परेशान हो। जनप्रतिनिधि और अधिकारी एक दूसरे को महत्व दें, न कि एक दूसरे को नीचा दिखाने का प्रयास करें। उन्होंने सतबहिनी मंदिर के समीप आर्द्रा मेला में प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मैंने औरंगाबाद से आने के क्रम में स्थानीय प्रशासन को जाम से निपटने और दुर्घटना को लेकर सतर्क नहीं देखा। यह नेशनल हाईवे है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां आरक्षियों की प्रतिनियुक्ति की जानी चाहिए। इस पर मैं अधिकारियों से बात करूंगा।

संस्कार और व्यवहार के साथ जनता का काम करें – अशोक सिंह 

जदयू के जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम भी 20 सूत्री के सदस्य से पहले पार्टी के कार्यकर्ता हैं। पार्टी को प्राथमिकता देते हुए जनता की सेवा करें। जो जनकल्याणकारी योजनाएं प्रखंड और पंचायत में चल रही है उनकी मॉनिटरिंग करना आपका काम है। पंचायत के कार्यकर्ता आप तक बात पहुंचाते हैं तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। एनडीए ने कार्यकर्ताओं में जो व्यवहार और संस्कार दिए हैं, उसके साथ जनता का काम करें । 15 अगस्त तक 20 सूत्री की तीन बैठक करनी है। पार्टी का काम है जनता के बीच रहना और बीस सूत्री का काम है हॉस्पिटल, थाना, ब्लॉक में किसी भी तरह की समस्या हो उसकी मॉनिटरिंग कर समस्या को दूर करना। उन्होंने कहा कि पार्टी के छूटे हुए कार्यकर्ताओं को कमेटी में जगह दी जाएगी। पूरे बिहार में 60-70000 कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि औरंगाबाद के छह विधानसभा में हमारा एक भी विधायक नहीं है। आने वाले समय में हमें सभी छह सीटों पर जीत हासिल करनी है।

युवाओं की समस्याओं पर चुप नहीं बैठूंगा – सोनू सिंह 

लोजपा के जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह उर्फ सोनू सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए के पांचो घटक दल के कार्यकर्ता अपने क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बीस सूत्री सदस्यों को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। युवा अपने क्षेत्र की दशा और दिशा बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएं। सभी कार्यकर्ता सामंजस्य स्थापित कर काम करें तभी क्षेत्र का विकास होगा। यह पद आपको सार्वजनिक काम करने के लिए दिया गया है व्यक्तिगत लाभ के चक्कर में ना पड़े। उन्होंने युवाओं को सार्वजनिक कामों में बढ़ चढ़कर भाग लेने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer