( मिथिलेश कुमार )
औरंगाबाद। गुरूवार की अहले सुबह एक युवक की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह की बातें की जा रही हैं। इस दौरान मृत व्यक्ति के शरीर पर किसी चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं जिसमें ग्रामीणों के मुताबिक युवक की मौत संभवतः ठंड लगने से बताई जा रही है। यह मामला अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिया पंचायत के भखरा पुल के समीप की है।
पुलिस छानबीन से पता चला की मृतक अंबा थाना क्षेत्र के भरौंधा पंचायत के पोखराही गांव का रहने वाला हैं। बताया जाता हैं कि दो दिन पूर्व उस गांव में मारपीट की घटना घटित हुई थी। इसके बाद से वह युवक घर नहीं गया जिसमें गुरुवार को उसकी शव बरामद किया गया है युवक की उम्र करीब 30 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है।
इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दी हैं। इधर अंबा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त पुल से पोखराही गांव के एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद व्यक्ति के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक उस गांव में दो दिन पूर्व मारपीट की घटना घटित हुई थी इसके बाद से अब तक घर से फरार था इसी क्रम में उसकी मौत हो गई।